जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की मुहिम तेज भाजपा की बैठक में कल के कर्फ्यू

जनता कर्फ्यू’ को सफल बनाने की मुहिम तेज भाजपा की बैठक में कल के कर्फ्यू की सफलता पर विमर्श
व्यापार मंडल ने शुरू की व्यापारियों के बीच सघन संपर्क

सिद्धार्थनगर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर रविवार को जनता कर्फ्यू की सफलता को लेकर भाजपा समेत अन्य संगठनों ने मुहिम तेज कर दी गई है। इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए जनसंपर्क अभियान के साथ ही बैठकें भी की हैं।
भाजपा जिला कार्यालय पर प्रमुख पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सोमवार को हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता को अपने-अपने घरों से नहीं निकलने के लिए प्रधानमंत्री ने अपील की है। कहा कि जागरूकता ही कोरोना वायरस से बचाव का सबसे अहम पहलू है। इसके लिए गांव-गांव जनजागरूकता अभियान चलाए जाने की जरूरत है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को जनता कर्फ्यू के प्रति लोगों को जागरूक किए जाने की अपेक्षा की। इस मौके पर तेजू विश्वकर्मा, रमेश मणि त्रिपाठी, अजय उपाध्याय, राकेश आर्या, पंकज चौबे, रमेश पांडेय, कुलदीप यादव, विजय आदि की उपस्थिति रही। एक अन्य जानकारी के मुुताबिक उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजय कसौंधन की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद व्यापारियों के बीच सघन जनसंपर्क कर रविवार को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की। इस मौके पर पंडित श्याम नारायन चौबे, जितेन्द्र नारायण सिंह, राम नरेश जायसवाल, शैलेन्द्र गुप्ता आदि की मौजूदगी रही।
कर्मियों के लिए मांगा मास्क और सेनिटाइजर
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जिला इकाई के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक में कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी कर्मचारियों को मास्क एवं सेनिटाइजर मुहैया कराए जाने की मांग की। बैठक के बाद जिलाधिकारी को मांगपत्र भी सौंपा गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, अरुण प्रजापति, भूपेश शुक्ला, सुुजीत जायसवाल, विवेक मणि त्रिपाठी की उपस्थिति रही। एक अन्य विज्ञप्ति के मुताबिक पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के जिलाध्यक्ष अरुण प्रजापति ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र देकर मास्क एवं सेनिटाइजर की व्यवस्था के साथ ही गोवंश टैगिंग को अस्थायी रूप से स्थगित करने का अनुरोध किया है।
विकास भवन में दवा छिड़काव
विकास भवन में स्थित 20 सरकारी कार्यालयों में कोरोना वायरस से बचाव के लिए वृहद सफाई के साथ ही दवा का छिड़काव किया गया। मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग ने बताया कि सभी दफ्तरों में बेहतर साफ-सफाई के साथ ही दवा छिड़काव और फागिंग कराने के लिए विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। जिसके तहत शुक्रवार से पहल भी शुरू कर दी गई है।