अब डाकघर उपभोक्ताओं को मिलेंगे एटीएम कार्ड

सिद्धार्थनगर। अब डाकघर के ग्राहकों को अपनी रकम निकासी के लिए एटीएम की भी सुविधा मिलेगी। डाकघर के अलावा ग्राहक किसी भी बैंक के एटीएम से भी अपनी धनराशि निकाल सकेंगे। इस सुविधा से जिले के डाकघर के करीब डेढ़ लाख ग्राहकों को कार्ड दिए जाएंगे। लिहाजा इस नई सुविधा से डाकघर के ग्राहकों को अनावश्यक चक्कर लगाने से राहत मिलेगी।
बैंकों की तर्ज पर अब डाकघर के ग्राहकों को धनराशि निकालने के लिए चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उन्हें भी एटीएम कार्ड मुहैया कराने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिले में लगभग डेढ़ लाख बचत खाता धारकों को एटीएम कार्ड मुहैया हो सकेंगे बशर्ते ग्राहक को इसके लिए आवेदन करना पड़ेगा। सबसे बड़ी सुहूलियत डाकघर के एटीएम से धनराशि निक ासी पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। इन एटीएम से एक दिन पांच बार निकासी कर सकेंगे। मेट्रोसिटी में अन्य बैंकों से तीन बार और सिद्धार्थनगर जैसे नान मेट्रोसिटी में पांच बार निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा। जिले में लगभग डेढ़ लाख ग्राहकों को लाभ मिल सकेगा।
मुख्य डाकघर तेतरी बाजार के पोस्टमास्टर कर्मराज चौधरी ने बताया कि प्रधान डाकघर में एटीएम लगाए गए हैं। अन्य प्रमुख स्थानों पर लगाने के लिए उच्च स्तर पर जगह की तलाश की जा रही है। इस शाखा में 20 हजार बचत खाता धारकों को एटीएम कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है। एटीएम कार्ड की उपलब्धता भी शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में शहर निवासी प्रभात शुक्ला को एटीएम कार्ड सौंपकर शुभारंभ किया गया।