सिद्धार्थनगर : थाना क्षेत्र में दो एक माह पहले हुई चोरी की दो घटनाओं का पर्दाफाश डुमरियागंज पुलिस ने किया है। पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी का सामान बरामद किया है।
ग्राम भरवटिया मुस्तहकम में नवंबर महीने में तीन घरों से लाखों की चोरी हुई थी। वहीं बीते माह राजेंद्रनगर में चिकित्सक के घर से लाखों के जेवर, नकदी और कपड़े चोरी हुए थे। हरीगंज में कपड़े की दुकान में भी चोरी हुई। तीनों मामलों की छानबीन पुलिस कर रही थी। सोमवार की सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पचऊथ नहर के रास्ते कुछ लोग चोरी का सामान बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने घेरा बंदी की। सुबह छह बजे एक बाइक पर तीन सवार आते मिले जो पुलिस की चेकिग देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तीनों को दौड़कर उक्त मार्ग स्थित पुल के निकट धर दबोचा। तलाशी में एक लाख रुपया मूल्य के कपड़े। एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी पायल, एक सैमसंग मोबाइल फोन व 1400 रुपया नकद प्राप्त हुआ। चोरी की घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की हीरोशाइन बाइक भी बरामद की। गिरफ्तार सुनील, आलोक श्रीवास्तव, मो. हकीम निवासी महनुआ को गिरफ्तार किया गया। कोतवाल केडी सिंह ने बताया कि उक्त लोग चोरी की घटना में संलिप्त थे। टीम में एसआई पारसनाथ सिंह, धर्मेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र यादव, महेंद्र यादव, रामसिंह, लखीचंद गुप्ता शामिल रहे